बच्चों के नाम

बच्चों के नाम :  Baby-Names

नाम (Names) किसी भी व्यक्ति को व्यक्तिगत पहचान और विशिष्टता देती है, जो उसे दूसरों से अलग पहचान पाने में मदद करती है। बच्चे का नाम रखना सिर्फ माता-पिता के लिए ही जरूरी नहीं है, बल्कि ये उस बच्चे के भविष्य और इस समाज के लिए भी जरूरी है। इसलिए बच्चे के पैदा होने के साथ ही उसके लिए एक सुन्दर से नाम की खोज भी शुरू हो जाती है। कुछ माता-पिता तो प्रेग्नेंसी से पहले ही अपने बच्चों के नाम के बारे में सोच लेते हैं, तो कुछ प्रेग्नेंसी के दौरान। कुछ परिवारों में घर के बाकी लोग बच्चे के नाम के बारे में सोचते हैं । पर कुल मिला कर सबकी कोशिश यही होती है कि बच्चा लड़का (baby boy names) हो या लड़की (baby girl names)उसका नाम ऐसा हो, जो कि कहने और सुनने, दोनों में ही सरल, सुदंर और सुमधुर हो। 

 

 

बच्चों का नामकरण क्यों जरूरी और खास है- Importance of Naming A Child 

नाम बहुत महत्वपूर्ण हैं। यह बहुत हद तक आपकी प्रकृति से जुड़ा होता है। हम कौन हैं, हम कहां से आए हैं और हमें कैसा इंसान होना चाहिए, उसकी छाप कई बार हमें अपने नाम में दिख सकती है। इसलिए माता-पिता जब बच्चों को नाम चुनते हैं, तो दुलार के साथ उसके सुनहरे भविष्य की कामना करते हुए उसे नाम देते हैं। साथ ही नाम आपको अपने बच्चे से जोड़ता भी है, क्योंकि आप दिन भर उसे पुकारते और पुचकारते हैं। इसलिए बच्चे का नामकरण करते वक्त बड़ी ही सावधानी से नाम को सोचना चाहिए। साथ ही नाम रखते वक्त ये भी सोचें कि बड़े होने पर हमारे बच्चों पर नाम का क्या प्रभाव पड़ेगा और उन्हें ये नाम कैसा लगेगा।

 

परफेक्ट बेबी नेम कैसे चुनें- How to Pick the Perfect Baby Name?

  • पुराने ट्रेंड वाले नाम को चुनने से बचें-  Avoid passing trends
  • याद रखें कि क्लासिक नामों को चुनें, तो वो बोरिंग न हो- don’t choose boring names
  • अपने परिवार के लोगों के नामों पर ध्यान दें और कुछ नया सोचें- Take a look at your family tree
  • अपनी संस्कृति से जुड़ा हुआ नाम रखें- Name as per your culture and honour it
  • नाम का अर्थ जरूर देखें- choose a meaningful name
  • सभी घर के नामों को सम्‍मिलित करके कुछ नया बनाएं-Contemplate all possible nicknames
  • मध्य नाम के महत्व पर विचार करें-Consider the middle name
  • बहुत लंबा नाम न रखे-dont choose too long names
  • ऐसा नाम चुनें जो पुकारने में आसान हो- Choose a name that is easy to call
  • प्रकृति और ईश्वर से जुड़ा नाम चुनें-Choose the name associated with nature and God

अपने बच्चे के लिये एक प्यारा और उपयुक्त नाम खोजने के लिए ऑन्लीमाईहेल्थ की बच्चों के नाम baby names कैटेगरी में जाएं और बच्चे के लिंग (baby names according to genders), बच्चे के धर्म (modern baby boy names hindu in hindi) और नाम के अक्षर (baby names according to alphabet) के अनुसार अपने बच्चे के लिए सुंदर नाम चुनें।