नवजात की देखभाल
Newborn Care Tips in Hindi: नवजात की देखभाल बेहद आवश्यक है क्योंकि यह मां और बच्चे दोनों के स्वास्थ्य से जुड़ा होता है। नवजात शिशु की देखभाल और नई मां कैसे इसके लिए तैयार हों, इसकी समग्र जानकरी ओन्लीमाई हेल्थ आपको देता है। जिसमें माँ और शिशु दोनों अच्छे स्वास्थ्य के लिए समस्त जानकारी, टिप्स व एक्पर्ट की सलाह शामिल हैं। नवजात की देखभाल बच्चे के जन्म के तुरंत बाद शुरू होने वाली अवधि है और माँ की स्वास्थ्य स्थिति के आधार पर लगभग 6 सप्ताह तक फैली हुई है। लगभग 50 से 80% महिलाएं बच्चे के जन्म के बाद पहले कुछ हफ्तों में होने वाली समसयाओं व परेशानियों का अनुभव करती हैं। इस कैटेगरी में आपको नवजात शिशु देखभाल, गर्भावस्था के बाद शारीरिक स्वास्थ्य, भावनात्मक और शिशु से जुड़ी देखभाल के टिप्स और महत्ता पर संपूर्ण जानकारी मिलेगी।