परवरिश के तरीके
परवरिश के तरीके-tips-for-parent in hindi
Tips for Parents in Hindi: जब बच्चे खुद को अपने माता-पिता की नजरों से देखते हैं, तो बच्चे स्वयं के प्रति अपनी समझ विकसित करना शुरू कर देते हैं। आपका स्वर, आपकी शारीरिक भाषा, और आपकी हर अभिव्यक्ति आपके बच्चों पर प्रभाव डालती है। माता-पिता के रूप में आपके शब्द और कार्य उनके संपूर्ण विकास किसी भी चीज़ से अधिक प्रभावित करते हैं। पेरेंट्स का ये दायित्व है कि वह अपने बच्चों की सही तरह से देखभाल करें। इसके लिए आइए सबसे पहले नए नजर डालते हैं परवरिश के प्रकारों पर (Types of Parenting)
परवरिश के प्रकार (Types of Parenting in hindi)
1. आधिकारिक ( Authoritative parenting) : बच्चों के लिए नियम और सीमाएं निर्धारित होती हैं।
2. सत्तावादी परवरिश शैली (Authoritarian parenting): यहां बच्चों के लिए बातचीत की जगह बहुत कम होती है और नियम व कानून सख्त होते हैं।
3.लगाव वाली परवरिश (Attachment parenting):इसमें माता-पिता अपने बच्चों को बहुत प्यार करते हैं और उन्हें दुलारते हैं। उनके साथ खाते-पीते और खलते हैं।
4.अनुज्ञेय (Permissive parenting):सख्त सीमाएं निर्धारित नहीं की जाती और ना ही बच्चों को नियंत्रित किया जाता है।
5.फ्री पेरेंटिंग (Free-range parenting):इसमें बच्चों के लिए आजादी, जिम्मेदारी, स्वतंत्रता और नियंत्रण, चारों ही चीजें शामिल होती हैं।
6.हेलीकॉप्टर पेरेंटिंग (Helicopter parenting): इसमें माता-पिता प्यार और चिंता बहुत ज्यादा करते हैं। वे पूरी तरह से अपने बच्चों को गलतियों से बचाते हैं और उन्हें खुद से कुछ करने नहीं देते।
7. उपेक्षित (Uninvolved/neglectful parenting) : इसमें माता-पिता अपने बच्चों पर ध्यान ही नहीं देते। ऐसे माता-पिता कई बार गैर-जिम्मेदार नजर आते हैं।
बच्चों की परवरिश करने में माता-पिता की बड़ी जिम्मेदारियां (Tips for healthy parenting in hindi)
1. बच्चों को शारीरिक सुरक्षा प्रदान करना-Providing physical protection to children
2.बच्चों के स्वस्थ खान-पान का ध्यान रखना- healthy diet for kids in hindi
3. बच्चों के शारीरिक विकास का ध्यान रखना-Taking care of children physical development
4. बच्चे के लिए हेल्दी वातावरण प्रदान करना-Providing healthy environment for the child
5. बच्चे को खेलों से परिचित कराना एवं प्रशिक्षित करना-importance of sports in hindi
6.बच्चों को हेल्दी आदतें सीखाना- Healthy Habits to Teach Your Kids
7. बच्चों की भाषा कुशलता पर ध्यान देना- Pay attention to childrens language skills
8. मानसिक सुरक्षा प्रदान करना-Providing mental protection
9. पढना, लिखना, गणना करना सिखाना-Teach reading, writing, counting
10. मानसिक खेलों से मस्तिष्क का विकास करें-Brain Games For Children
11. सामाजिक प्रेम, दया और लोगों को आदर करना सिखाएं- Teach social love, kindness and respect for people
12. नैतिक एवं आध्यात्मिक विकास पर भी ध्यान दें-Focus on moral and spiritual development
13.बच्चों को बीमारियों स बचाए रखें और उनके स्वास्थ्य पर ध्यान दें- How to Keep Children Healthy
17. बच्चों के मानसिक स्वास्थ्य का भी रखें ध्यान- Tips to Improve Your Child Mental Health & Emotional Well-being
18.बच्चों को खाने-पीने, चलने और बात करने का सही तरीका सीखाएं- How to Teach Kids the Basics of Etiquette in hindi
19.सड़क पर चलने का सही तरीका सीखाएं और रोड-रूल्स बताएं-how to teach your child road safety rules
20.बच्चों को मुश्किलों से लड़ना सीखाएं-Teach children to fight difficulties
ज्यादातर माता-पिता अपने बच्चों का ध्यान उस तरीके से नहीं रख पाते हैं जैसा कि उन्हें रखना चाहिए। इस कैटेगरी में एक पेरेंट्स के तौर यहां सारी जानकारी मिलेगी, जो आपके बच्चों के संपूर्ण विकास के लिए महत्वपूर्ण है।
Related Articles
-
बच्चों को मोबाइल दिखाकर खाना खिलाने से हो सकते हैं ये 4 गंभीर नुकसान, आज ही बदलें इस आदत को
अगर पेरेंट्स बच्चे को खाना खिलाने के लिए मोबाइल का सहारा लेते हैं, तो ऐसा करना बंद कर दें। इससे बच्चे की मेंटल हेल्थ पर बुरा असर पड़ सकता है।
-
ट्विन्स बच्चों की परवरिश के दौरान रखें इन 4 बातों का ध्यान, बनेंगे मेंटली स्ट्रांग
ट्विंस बच्चों की परवरिश के दौरान अक्सर पेरेंट्स कुछ छोटी-छोटी गलतियां कर बैठते हैं। इस वजह से वे मानसिक रूप से कमजोर रह जाते हैं।
-
छोटे बच्चों को बाजार के केमिकल वाले साबुन से नहलाने के बजाए घर पर बनाएं ये होममेड बाथ पाउडर, जानें तरीका
How To Prepare Homemade Bath Powder For Babies At Home: बच्चों को नहलाने के लिए रोज इस बाथिंग पाउडर का इस्तेमाल करें।
-
जरूरत से ज्यादा तारीफ करने और अच्छा बोलने से भी बिगड़ सकते हैं बच्चे, माता-पिता रखें इन 5 बातों का ध्यान
बच्चों की तरीफ करना अच्छी बात है, लेकिन अगर आप गलत जगह या जरूरत से ज्यादा तारीफ करते हैं, तो बच्चों पर निगेटिव असर पड़ता है। जानें 5 जरूरी बातें।
-
10 साल की उम्र तक अपने बच्चों को जरूर सिखा दें ये 10 बातें, पूरी जिंदगी आएंगी उनके काम
Life Skills Children Should Know: अगर आप असमंजस में रहते हैं कि बच्चों को क्या सिखाएं और क्या नहीं, तो जानें इस आर्टिकल में कि बच्चों को क्या सिखाएं।
-
बच्चों को छोटी उम्र में ही सिखाएं Self Care Skill, अपनाएं ये 5 टिप्स
Self Care Skills In Children: बच्चों को सेल्फ केयर स्किल सिखाने की जिम्मेदार पेरेंट्स की होती है। जानें बच्चों में कैसे डेवलप करें यह आदतें।
-
गर्मियों में बच्चों को हाइड्रेट रखने के लिए अपनाएं ये 5 टिप्स
Ways To Keep Kids Hydrated In Summer: बच्चों को हाइड्रेट रखने के लिए इन टिप्स को फॉलो करें।
-
बच्चे के जन्म से लेकर बड़े होने तक जरूर लगवाएं ये टीके, यहां देखें पूरी लिस्ट
बीमारियों से बचाव के लिए बच्चों का टीकाकरण करवाना जरूरी है। हालांकि लोगों को इस बात की जानकारी नहीं होती है कि किस उम्र में कौन सा टीका लगवाया जाए।
-
पापा हैं 60 के पार, तो इस तरह रखें उनकी सेहत का ख्याल, जिससे बुढ़ापे में भी रहेंगे एकदम स्वस्थ
अक्सर 60 साल पार के पिता अपने स्वास्थ्य का विशेष ध्यान नहीं रख पाते हैं। ऐसे में बच्चों की जिम्मेदारी बनती है कि हेल्थ को लेकर सजग रहें।
-
Father’s Day 2023 : फादर्स डे पर अपने पापा को दें ये 4 फिटनेस गिफ्ट, हमेशा रहेंगे स्वस्थ
Health Related Gift Ideas for Father: बच्चों की जिम्मेदारियां निभाते हुए एक पिता खुद का ध्यान नहीं रखते हैं, इसलिए उन्हें कुछ खास तोहफें देना जरूरी है।