धोखा देना

धोखा देना- Cheating in Hindi

प्यार और धोखा, दोनों एक ही सिक्के के (Cheat in Relationships) दो पहलू हैं। कई बार हम जिन लोगों को से प्यार करते हैं, वो हमें धोखा दे जाते हैं। कई बार हमें लगता है कि सब कुछ ठीक है, पर हमारे पीठ पीछे कुछ और ही चल रहा होता है। धोखा (Cheating) किसी के भी साथ और कभी भी हो सकता है। आप 1 महीने के नए-नए प्यार में हो या 10 सालों की शादी में, आप ये पूरी तरह से नहीं कह सकते कि आपके पार्टनर का मन कब बदल जाए और वो आपको रिश्ते में धोखा दे जाए।  पर आज हम आपको कुछ धोखे के कुछ ऐसे संकेतों के बारे में बताएंगे, जिन्हें आप पहले से ही जान कर धोखा खाने से बच सकते हैं। पर उससे पहले जानते हैं लोग प्यार में धोखा क्यों देते हैं।

 

लोग प्यार में धोखा क्यों देते हैं-Why Do People Cheat in Relationships?

1.इंटरेस्ट खत्म हो जाने के कारण  (losing interest in a relationship)

2. किसी और से प्यार और आकर्षण के कारण (Falling out of love)

3. बड़े मौकों की तलाश में (Situational factors and opportunity)

4.वचनबद्धता का मुद्दा (Commitment issues)

5.अधूरी जरूरतों के कारण (Unmet needs)

6. यौन इच्छा (Sexual desire)

7. विविधता चाहते हैं (Wants variety)

चिटिंग के संकेत- Signs of cheating in a relationship in hindi

1.आपके साथ पैसा इंवेस्ट करने से डरना- reluctant to make any big joint purchases

2. अपनी जिम्मेदारियों से भागना- Run away from responsibilities

3.नाइट ऑउट के बारे में न बताना- forgot to mention a night out

4. हर समय फोन पर लगे रहना और बाथरूम में भी फोन ले जाना-phone goes everywhere with them

5. लगातार टेक्सटिंग करते हों-constantly texting

6.जब आप बात करते हों, तो उस पर ध्यान न देना-When you talk, they rock back and forth

7. आपको ढेर सारे उपहार मिलें-You are getting a lot of gifts

8. अपने लुक पर ज्यादा मेहनत करें-more focused on their appearance

9. एटीएम का ज्यादा इस्तेमाल-ATM has been getting a lot of action

10.आपके सामने हमेशा बहाने बनाएं-Always make excuses 

अगर आप इन तमाम संकेतों को अपने पार्टनर में देख रहें हो और ये लंबे समय तक चलता रहे, तो समझ लें दाल में कुछ काला है और आपके साथी आपसे जरूर कुछ छिपाने की कोशिश कर रहे हैं। इसके अलावा प्यार और धोखे से जुड़ी कई सारी अन्य बातें और धोखे से उबरने का तरीका  (how to handle cheating in a relationship) सब पढ़ें सिर्फ ऑनली माय हेल्थ की इस कैटेगरी में। तो, प्यार करने से डरें नहीं, बस समझदारी और सर्तकता के साथ प्यार करें।