वैवाहिक जीवन
वैवाहिक जीवन-Marriage in hindi
शादी जीवन का एक ऐसा हिस्सा है, जिसकी खुशी परिवार के साथ-साथ हर पुरुष और महिला को होती है। शादी को लेकर ज्यादातर लोग कन्फ्यूज रहते हैं कि न जानें उनका हमसफर कैसा होगा, उसकी आदतें कैसी होगी, घर वालों की पसंद कैसी होगी और साथ ही तमाम चीजें होती हैं, जो किसी के भी मन को दुविधा में डाल सकती हैं। लव हो या अरेंज शादी की अपनी-अपनी विशेषताएं और खामियां होती हैं, जिसका पता हमें कुछ बाद पता चलता है। शादी का निर्णय लेना भी अपने आप में एक मुश्किल काम हैं लेकिन जो लोग अपने जीवनसाथी की तलाश में हैं उनके लिए हमारे पास कुछ ऐसे टिप्स हैं, जो उनकी इस दुविधा को कम कर सकते हैं। तो, आइए सबसे पहले जानते हैं शादी करने के लिए किन बातों के बारे में जानना है जरूरी।
शादी के लिए सही पार्टनर ढूंढने में किन बातों का रखें ध्यान- How to choose right partner for marriage in hindi?
1. संकीर्ण सोच या नैरोमाइंडेड लोगों से रहे दूर- stay away from narrow minded people
2. शादी के लिए ऐसे आदमी को चुनें, जो आपको प्राथमिकता दे-Choose a man who gives you priority
3. हमेशा झगड़ा या बहस करने वाले इंसान से रहें दूर-Always stay away from quarreling or argumentative person
4. डोमिनेटिंग व्यक्ति से शादी न करें- Do not marry a dominating person
5. आपके परिवार और दोस्तों को भी तवज्जो दे-Pay attention to your family and friends too
6. आप दोनों के विचार मिलते-जुलते हों-Similar thoughts
7. सबकी इज्जत करता हो -respect for one another
8. आप पर भरोसा करे- believe on you
9. आपसे प्यार करे-loves you
10. आपका ख्याल रखे और पर्सनल स्पेस दे-Take care of you and give personal space
सुखी वैवाहिक जीवन के उपाय - Tips for Happy Married Life
1. छोटी-छोटी बातों में खुश रहना सीखें- learn to be happy in small things
2. एक दूसरे के विचारों की इज्जत करें- respect each other opinion
3.अपने पार्टनर के साथ घर के कामों को बाट कर करें- Sharing household chores with your partner
4.एक दूसरे की सराहना करते रहें- Appreciate each other
5. बदलावों को स्वीकार करें और अपेक्षा कम करें-Accept changes and expect less
6.भरोसा और वफादारी-trust and loyalty in marriage
7.एक- दूसरे के साथ समय बिताना-Spend time with each other
8. डेट पर जाना-go out for a date
9. गिफ्ट्स देना-Is it important to give gifts in a relationship?
10.आई लव यू कहते रहना-Keep Saying I love you
ध्यान रहे कि शादी दो लोगों का बंधन है, इसलिए सिर्फ वो दो लोग ही जानते हैं कि उन्हें अपना रिश्ता कैसे निभाना है। पर शादी के जुड़े इन तमाम बातों का ध्यान रख कर आप अपने रिश्ते को बेहतर बना सकते हैं। तो, भले ही आप लव मैरिज (love marriage tips in hindi) करे रहें हो या अरेंज मैरिज (arranged marriage tips in hindi), जरूरी है कि आप रिश्ते की अहमियत समझें और इसे निभाएं। अगर आप भी उनमें से एक हैं तो ऑनली माय हेल्थ की इस कैटेगरी वैवाहिक जीवन (Marriage in hindi)को पढ़ें और लव व अरेंज मैरिज से जुड़ें कुछ खास टिप्स जानें, जो कि आपकी सहायता कर सकते हैं।